जैसा कि आप सभी जानते है, कि आज आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक आवस्यक आई डी बन चुका है। चाहे फिर आपको खाता खुलवाने हो, फॉर्म भरना हो,एडमिशन हो, या फिर किसी भी सरकारी दफ्तरों में कोई काम कराना हों, सभी जगह आधार कार्ड अनिवार्य है।
आधारकार्ड की संक्षिप्त जानकारीं
आधारकार्ड की शुरुआत सरकार द्वारा 2009 में कई गयी।जिसे बनाने का कार्य 'UIDAI' (Unique Identification Authority of India ) नामक संस्था को दिया गया। प्रत्येक आधारकार्ड में 12 अंको का नंबर एक यूनिक नंबर होता है।आधारकार्ड बनवाते समय एक मोबाइल नंबर लिंक किया जाता है, जिस पर हमें UIDAI संस्था के द्वारा समय समय पर अपडेशन या आधार कार्ड वेरिफिकेशन हेतु संदेश और ओटीपी(OTP) प्राप्त होता है।
visit my : youtube channel
लेकिन आधारकार्ड में बार-बार मोबाइल नंबर बदलते रहने के कारण, कई बार हम ये भूल जाते है,कि हमारे आधारकार्ड में वर्तमान में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले है, कि किस तरह आप घर बैठे ही,अपने या किसी के भी आधारकार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है और आधारकार्ड वर्तमान में एक्टिव है या नहीं, यह जानकारी आप बहुत ही आसानी से मालूम कर सकते है।
जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया :-
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या एंड्रॉइड मोबाइल के ब्राउज़र पर आधारकार्ड की ऑफिशियल साइट(https//:uidai.gov.in) को सर्च करा लेना है।
- इस साइट के होम पेज पर जाने के बाद, आपको थोडा नीचे की तरफ > 'Adhar services' नाम से एक आप्शन दिखाई देगा | इस आप्शन के अंतर्गत > "verify an Aadhar number " के आप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद दिए गए आप्शन में आपको अपना 12 अंको आधारकार्ड का नंबर डालकर, नीचे दिए आप्शन में सामने दिखाए गए कैप्चा कोड को भरकर > proceed and verify aadhaar आप्शन पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपके आधारकार्ड की एक्टिवेशन की स्थिति ( exist ),जेंडर (लिंग ) व आप किस प्रदेश के है की जानकारी दिखेगी और आपके आधारकार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसके आखिरी के तीन अंक ( XXXXXXX123 ) दिखाई देते है | जिससे आप ये जान सकते है,कि कोन सा मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है |
तो हम इस प्रक्रिया को फॉलो करके अपने या किसी के भी आधारकार्ड की एक्टिवेशन और कोन सा मोबाइल नंबर वर्तमान में उस आधारकार्ड से लिंक है , यह जानकारी बड़ी ही आसानी से जान सकते है| और एसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी को हमेसा पाने के लिए हमारे साथ बने रहिये|
NOTE : To read this Blog in English or any other language, please use The Google Translate tool.