यदि आप भी पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते है । तो यह जानकारी आप सभी के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा यह जानकारी दी जा चुकी हैं कि विंडोज 7, 8 और विंडोज 10 के लिए कोई भी सॉफ्टवेयर अपडेट अब भविष्य में नही मिलेगा । और इसके लिए समय सीमा यानि कि तारीख भी निर्धारित कर दी गई हैं। आपको बता दे कि 14 अक्टूबर 2025 के बाद कोई भी अपडेट / सपोर्ट नहीं मिलेगा ।
यह जानकारी माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। यहां पर स्पष्ट रूप से बताया गया है कि सभी विंडोज 10 यूजर को विंडोज 11 में अपडेट करना होगा। लेकिन क्या सभी कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर को विंडोज 11 का अपडेट मिलेगा या नहीं , इसी तरह की समस्त जानकारी आज हम आपको बताने वाले है।
ज्यादातर कंप्यूटर यूजर के सवाल जो इस संबंध में वर्तमान में पूछे जा रहे है ?
- मौजूदा पीसी का क्या होगा ? : आपको अपने पर्सनल कंप्यूटर को विंडोज 10 से विंडोज 11 में अपडेट करना होगा। और यदि आपका कंप्यूटर विंडोज़ 11 को सपोर्ट नहीं करता है । तो फिर आपको नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेना पड़ेगा।
- मौजूदा पीसी को विंडोज 11 में कैसे अपडेट करें ? : यदि आपका कंप्यूटर विंडोज़ 10 पर रन कर रहा है तो आप उसको अपडेट कर सकते हैं इस सिंपल से स्टेप्स को अपना कर - Start > Setting > update & security > windows update और इसके बाद आपको > check for windows update, ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। और आपका कंप्यूटर सिस्टम अपडेट होना शुरू हो जाएगा और आप अपने कप्यूटर पर विंडोज 11 अपडेट कर सकेंगे।
- विंडोज 11 में अपडेट करने के लिए सिस्टम की जरूरते :
- क्या विंडोज 10 पीसी काम करना बंद कर देंगे ? : माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पष्ट रूप से बताया गया है कि विंडोज 10 पीसी आगे भी काम करते रहेंगे। लेकिन 14 अक्टूबर 2025 के बाद उनको किसी भी तरह का कोई भी टेक्निकल सपोर्ट और सिक्योरिटी एवं सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त नहीं होंगे।
- विंडोज 10 समर्थित माइक्क्रोरोसॉफ्ट ऑफिस का क्या होगा ? : माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 और 2019 के लिए अपडेट या समर्थन सभी सिस्टम के लिए बंद हो जायेंगे | ऑफिस 2024 और 2021 आगे भी विंडोज 10 पर चलते रहेंगे ,लेकिन बिना किसी भी प्रकार के अपडेट को प्राप्त किये |
- क्या मौजूदा पीसी के हार्डवेयर में बदलाव संभव है ? : यदि आप विंडोज 11 में अपडेट करने के लिए मौजूदा पीसी के हार्डवेयर, सॉफ्टवेर में बदलाव कराना चाहते है तो इसके लिए किसी पेशेवर कंप्यूटर हार्डवेयर की जानकारी रखने वाले व्यक्ति से संपर्क कर सकते है | जो आपको उचित सलाह प्रदान कर सके |