यदि आपका बचत खाता भी भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) में है। तो आप सभी को भी कभी न कभी खाते के लेन - देन की जानकारी की जरूरत निश्चित रूप से होती है। मुख्य रूप से तब जब आपको अपने बैंक खाते में किये गए किसी भी प्रकार के Transection को देखने के लिए , या फिर किसी भी सरकारी कार्यो के दौरान अथवा बैंक से या किसी संस्था से लोन लेने के दौरान कई परिस्थितियों में हमें अपने खाते के लेन - देन की जानकारी देनी पड़ जाती है इसलिये समय - समय पर हमें अपने SBI बैंक खाते के लेन - देन की जानकारी या तो देखनी होती है, या प्रिंट और डाउनलोड करनी पड़ जाती है ।
तो दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते का स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के लिए हमें मुख्य रूप से दो तरीके देखने के लिए मिलते है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है :-
1). योनों एप्लीकेशन (YONO APP) के द्वारा
2). ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से
1). योनों एप्लीकेशन (YONO APP) के द्वारा :
Yono app के माध्यम से यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है। तो आप आसानी से अपने खाते का स्टेटमेंट देख अथवा डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
- सबसे पहले आपको "YONO" ऐप में लॉग इन कर लेना है।
- Log in करने के बाद आपको ' Account ' ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के आपको आपका खाता क्रमांक और अकाउंट में उपलब्ध राशि दिखेगी। यही पर राशि के बगल में arrow जैसा चिन्ह (>) दिखाई देगा , इस पर आपको क्लिक करना है ।
- इस क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगे - ' Account' , 'Transection' और ' Spend Analysis' इन तीन ऑप्शन में से आपको 'Transection' ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको बैंक स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के लिए यहां फिल्टर ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है। जिसकी मदद से आप कोई भी पुराने लेन - देन के लिए तारीख सिलेक्ट कर 150 ट्रांजेक्शन तक एक बार में देख या डाउनलोड कर सकते है।
- लॉग इन करने के बाद आपको नेट बैंकिंग का होम पेज दिखेगा। यहाँ पर आपको आपका बैंक अकाउंट और बैलेंस की डिटेल शो होगी , इसी पेज में आपको उपर की तरफ बाए हाथ पर तीन आड़ी रेखाए दिखाई देंगी इस पर आपको क्लिक करना है ।
- यहाँ पर क्लिक करने के बाद कई आप्शन दिखाई देंगे , उन आप्शन में से आपको "My Account & Profile " वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आपको यहाँ फिर से कई और आप्शन दिखेंगे इन में से आपको " Acccount Statement " वाले आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा , यहाँ आपके बैंक से लिंक्ड सभी अकाउंट शो होंगे , मतलब यदि अपने उसी बैंक से लोन भी लिया है तो आपका लोन अकाउंट भी यहाँ पर शो होगा , तो जिस किसी भी खाते सेविंग अकाउंट या लोन अकाउंट, जिसका भी स्टेटमेंट आप प्राप्त करना चाहते है। उसे सेलेक्ट कर ले ।
- फिर आपको नीचे की तरफ बैंक स्टेटमेंट लेने के कुछ आप्शन दिखाई देंगे , जेसे - By Date , By Month , Last 6 Month , Financial Year इनमे से अपनी जरूरत अनुसार आप्शन सेलेक्ट कर ले ।
- इसके बाद आपको बैंक स्टेटमेंट को देखने ( view) , Download MS Exel formate , Download in PDF formate और Upload to Digilocker , आप्शन दिखाई देंगे इनमे कोई एक आप सेलेक्ट करके , बैंक Statement देख या डाउनलोड कर सकते है और आसानी से प्रिंट भी निकाल सकते है।