भारतीय डाक सेवा इंडिया पोस्ट द्वारा नया डिजिटल एड्रेस डिजिपिन कोड सिस्टम जारी कर दिया गया है। अब इसके माध्यम से आपका एड्रेस को पता कर पाना और भी आसान और अधिक सटीक हो जाएगा।
वर्तमान समय में किसी भी क्षेत्र को चिन्हित करने के लिए या आप जब भी किसी को अपना पता बताते है, या फिर कोई भी फॉर्म भरते है। तो अपना पूरा पता भरने के साथ साथ ' पिन कोड ' जरूर बताते है । जिससे आपके एरिया या कस्बा, पोस्ट की आसानी से पहचान हो सके । इस पिन कोड और आपके नाम सहित जो विस्तृत पता, जो आपके नाम सहित होता है। उसकी मदद से आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस द्वारा, आपका पत्र या कोई भी ऑनलाइन डिलीवरी का सामान आपके घर तक पहुंचा दिया जाता है। लेकिन कई बार इसके बावजूद हमें पता ढूंढने में कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं।
लेकिन इंडिया पोस्ट द्वारा डिजिपिन जारी करने के बाद , हमें इस तरीके की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो आइये दोस्तों जानते हैं डिजिपिन के बारे में संपूर्ण जानकारी :-
डिजिपिन क्या है ? :
डिजिपिन का पूरा नाम , डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर है। भारतीय डाक विभाग द्वारा इस डिजिटल सेवा को शुरू किया गया है। इसके तहत अब किसी पते की सटीक जानकारी जीपीएस की मदद से 4 × 4 मीटर के क्षेत्रफल व अक्षांश और देशांश अनुसार 10 नंबर का एक अल्फानुमेरिक कोड एवं एक QR कोड ऑनलाइन जनरेट कर दिया जाता है ।
डिजिपिन , पिनकोड के तरह आपके क्षेत्र की ही नहीं, बल्कि आपके घर की एकदम सटीक जानकारी उपलब्ध करने में सक्षम है।
डिजिपिन कैसे जनरेट करें ? :
आपको अपना डिजिपिन उत्पन्न करने के लिये कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा : -
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ब्राउजर पर digipin india post या इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ' https://dac.indiapost.gov.in ' सर्च कर लेना है।
- इसके बाद आपको ' know your DIGIPIN ' ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- फिर इसके बाद आपकी लोकेशन के लिए परमिशन मांगा जाएगा। आपको इस परमिशन को Allow कर देना है।
- इसके बाद आपका 10 नंबर का अल्फानुमेरिक एक डिजिपिन और एक क्यू आर कोड जनरेट हो जाता है |
- इस डिजिपिन को कॉपी और सैंड करने का आपको ऑप्शन भी मिल जाता हैं। जिससे आप इसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है।
- QR कोड भी आपके डिजिपिन के रूप में कार्य करता है। जिसे स्कैन करके भी आपके एड्रेस की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।