Best 5g smartphone under 10000/- budget with128gb rom and 50 mp primary camera ?

  क्या आप भी इस दीपावली के सीजन में 5g मोबाइल फोन लेना चाहते है । या लेने का मन बना रहे है । लेकिन आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते है। तो अक्टूबर 2025 में आज हम आपको बताने वाले है ऐसे 5g नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले ऐसे एंड्रॉयड मोबाईल के बारे में जो मात्र 10000/- ( दस हजार रुपए ) के बजट में आपको उपलब्ध हो जाते है। और इसके साथ ही अच्छे कैमरा, स्टोरेज और स्पेसिफिकेशन के साथ आपको मिल जाएंगे ।

 ये सब के सब मोबाइल फोन इस त्योहारी सीजन की सेल में 10000/- रुपए की कीमत पर लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिलने वाले है। इससे पहले ये ऑफर सेल खत्म हो और इनके रेट बदले । आप इस फोन को खरीद सकते है।


       



1. Vivo T4 Lite 5G : यह मोबाइल फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर रन कर रहा है और इसकी रैम 4GB और रोम 128 जीबी है इसके साथ ही इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल होने के साथ 6000mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है। और इस मोबाइल में आपको 3.5mm जैक भी देखने के लिए मिल जाता है जिससे आप अपने वायर्ड इयरफोन का इस्तेमाल भी इसमें कर सकते हैं ।   

 https://amzn.to/3VPih5A
2Samsung Galaxy M06 5g : यदि आप सैमसंग का मोबाइल लेना चाहते है तो सैमसंग कंपनी का यह मोबाइल भी एंड्रॉयड 15 पर आधारित है जो कि 4 जीबी और 6 जीबी रैम, 128 जीबी रोम के ऑप्शन में उपलब्ध हैं। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा , 5000mah की बड़ी बैटरी , 3.5mm जैक के साथ आता है। चार्जर आपको अलग से खरीदना होगा , उसके बावजूद भी ये मोबाईल आपको दस हजार के भीतर मिल जाता है।
3. Realme Narzo 80 Lite 5G : रियलमी कंपनी की तरफ से आने वाला यह फोन आपको एंड्रॉयड 15 के सथ 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर, 4 और 6GB राम एवं 128GB रोम के ऑप्शन के साथ मिल जाता है। इस मोबाइल के साथ भी आपको 3.5 एमएम जैक देखने के लिए मिल जाता है और इसके साथ ही यह ip64 की रेटिंग के साथ आता है।

4. iQOO Z10 Lite : यह मोबाइल iQOO कंपनी की तरफ से दस हजार रुपए में एंड्रॉयड 15, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे, 4 जीबी रैम और 128 जीबी रोम के साथ आता है। साथ ही इसमें 3.5mm जैक के साथ 6000mah की बड़ी बैटरी और रिवर्स चार्जिंग जैसा फीचर भी दिया गया हैं।

5. Samsung Galaxy A06 5g : Samsung कंपनी की तरफ एक और मोबाइल A06 मॉडल भी  10000/- प्राइस से थोड़ा बहुत कम या ज्यादा में मिल जाता है । हालांकि  इस कीमत में आपको 4 जीबी + 128 जीबी वाले वेरिएंट पर जाना होगा । बाकी फीचर इनमें आपको samsung के M06 मॉडल की तरह ही मिलते है। हालांकि इसमें ip54 रेटिंग देखने को मिल जाती है।

6. Lava Storm Play 5G : Lava कंपनी की तरफ से आने वाला ये मोबाईल भी आपको दस हजार रुपए की कीमत में मिल जाता है । और कीमत में ये आपको एंड्रॉयड 15 वर्ज़न, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 4जीबी रैम और 128जीबी रोम,ufs 3.1 और ip 64 की रेटिंग के साथ देखने को मिल जाता है। 5000mah की बड़ी बैटरी और 3.5mm जैक जैसे फीचर के साथ आपको मिलने वाला है।

7. Lava Storm Lite 5G यह मोबाईल भी Lava कंपनी की तरफ से आने वाला एक और 5g सपोर्ट करने वाला ,एंड्रॉयड 15, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 4 जीबी रैम और 128जीबी रोम, 5000mah की बड़ी बैटरी और 3.5mm जैक के साथ आता है।

8. Tecno Spark Go 5G : दस हजार की कीमत में आने वाला यह मोबाइल एंड्रॉयड 15, 4 जीबी रैम और 128 जीबी रोम, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 6000mah की बड़ी बैटरी ,  3.5mm जैक, IR ब्लास्टर  और IP64 जैसे एक्स्ट्रा फीचर के साथ आता है। 


   ये सारे स्मार्टफोन आपको 10000/- रुपए या उससे कम कीमत में भी मिल जाते है। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से एक अच्छा 5g फोन ले सकते है। 















NOTE  : To read this Blog in English or any other language, please use The Google Translet tool.















एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
{\rtf1\ansi\ansicpg1252\deff0\nouicompat\deflang1033{\fonttbl{\f0\fnil\fcharset0 Calibri;}} {\*\generator Riched20 10.0.22621}\viewkind4\uc1 \pard\sa200\sl276\slmult1\f0\fs22\lang9 \par }