क्या आप भी इस दीपावली के सीजन में 5g मोबाइल फोन लेना चाहते है । या लेने का मन बना रहे है । लेकिन आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते है। तो अक्टूबर 2025 में आज हम आपको बताने वाले है ऐसे 5g नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले ऐसे एंड्रॉयड मोबाईल के बारे में जो मात्र 10000/- ( दस हजार रुपए ) के बजट में आपको उपलब्ध हो जाते है। और इसके साथ ही अच्छे कैमरा, स्टोरेज और स्पेसिफिकेशन के साथ आपको मिल जाएंगे ।
ये सब के सब मोबाइल फोन इस त्योहारी सीजन की सेल में 10000/- रुपए की कीमत पर लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिलने वाले है। इससे पहले ये ऑफर सेल खत्म हो और इनके रेट बदले । आप इस फोन को खरीद सकते है।
1. Vivo T4 Lite 5G : यह मोबाइल फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर रन कर रहा है और इसकी रैम 4GB और रोम 128 जीबी है इसके साथ ही इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल होने के साथ 6000mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है। और इस मोबाइल में आपको 3.5mm जैक भी देखने के लिए मिल जाता है जिससे आप अपने वायर्ड इयरफोन का इस्तेमाल भी इसमें कर सकते हैं ।
2. Samsung Galaxy M06 5g : यदि आप सैमसंग का मोबाइल लेना चाहते है तो सैमसंग कंपनी का यह मोबाइल भी एंड्रॉयड 15 पर आधारित है जो कि 4 जीबी और 6 जीबी रैम, 128 जीबी रोम के ऑप्शन में उपलब्ध हैं। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा , 5000mah की बड़ी बैटरी , 3.5mm जैक के साथ आता है। चार्जर आपको अलग से खरीदना होगा , उसके बावजूद भी ये मोबाईल आपको दस हजार के भीतर मिल जाता है।3. Realme Narzo 80 Lite 5G : रियलमी कंपनी की तरफ से आने वाला यह फोन आपको एंड्रॉयड 15 के सथ 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर, 4 और 6GB राम एवं 128GB रोम के ऑप्शन के साथ मिल जाता है। इस मोबाइल के साथ भी आपको 3.5 एमएम जैक देखने के लिए मिल जाता है और इसके साथ ही यह ip64 की रेटिंग के साथ आता है।ये सारे स्मार्टफोन आपको 10000/- रुपए या उससे कम कीमत में भी मिल जाते है। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से एक अच्छा 5g फोन ले सकते है।