यदि आप एक पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी है। और आपका खाता भी ईपीएफओ के अंतर्गत आता है। तो आपके द्वारा "ईपीएफओ ( EPFO)" खाते के अंतर्गत एक निश्चित राशि आपकी वेतन से जमा होती है और आपके कंपनी, विभाग या मंडल जिस किसी भी संस्था के अंतर्गत आप काम करते है । उसके द्वारा भी उतनी ही राशि या फिर तय नियम अनुसार कुछ न कुछ राशि आपके इपीएफ अकाउंट में जमा कराई जाती है। और नौकरी के साथ-साथ यह राशि बचत के रूप में ईपीएफ अकाउंट में एकत्रित होती रहती है।
आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से हम ऑनलाइन अपने इपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने की डिमांड लगा सकते है। और पैसा सीधे अपने सेविंग अकाउंट में प्राप्त कर सकते है इन सिंपल स्टेप्स को अपना कर आप पैसे निकालने की डिमांड लगा सकते हैं।
- इपीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसा क्लेम/ डिमांड लगाने की प्रक्रिया :
➤ सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट " www.epfindia.gov.in " पर चले जाना है।
➤ इसके बाद आपको होम पेज पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे यह पर आपको ' services ' के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➤ और इस पर क्लिक करते ही , नीचे services के सेक्शन में आपको और कई ऑप्शन दिखेंगे। जिसमें से आपको ' Member UAN/ Online Service ' के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
➤ फिर आपको अपने UAN नंबर और PASSWORD को दर्ज कराकर इपीएफ अकाउंट में लॉगिन कर लेना है।
➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ऑथेंटिकेशन के लिए एक OTP प्राप्त होगा , यहाँ पर ये OTP दर्ज कराकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर लेना है
➤ इसके बाद आपको नये पेज में कई आप्शन दिखाई देंगे , यहाँ पर आपको ONLINE SERVICES के आप्शन पर क्लिक करना है यहाँ ड्राप डाउन लिस्ट से आपको ONLINE CLAIM ( FORM 31 ,19,10C & 10D ) के आप्शन पर क्लिक करना है
➤ इसके बाद " MEMBER DETAILS " का एक नया पेज ओपन होगा , यहाँ पर आपके ईपीएफ अकाउंट की बहुत सी जानकारी पहले से आपको भरी हुई दिखेगी जेसे - EMPLOYEE NAME, FATHER/HUSBEND NAME , DOB , MOBILE NUMBER आदि
➤ इस पेज में आपको बचत खाते की जानकारी भरना है जो आपके ईपीएफ अकाउंट से लिंक हो , सही अकाउंट नंबर डालते ही बगल में सही का निशान दिखेगा और इसके बाद आपको नीचे दिए " PROCEED FOR ONLINE CLAIM " आप्शन पर क्लिक करना है और यदि टर्म एंड कंडीशन का मेस्सेज दिखाई तो आपको ' YES ' के आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है
➤ फिर एक नया पेज ओपन होगा , यहाँ कुछ जानकारी पहले भरी होगी , और कुछ जानकारी आपको भरनी पड़ेगी , जेसे -
- I want to apply for : यहाँ आपको PF ADVANCE ( FORM -31) आप्शन सेलेक्ट करना है
- Select service : जिस पीएफ अकाउंट से पैसा निकालना है उस अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करना है
- Purpose for which advance is reqired : किस उद्देश्य के लिए पैसा निकाल रहे है वह आप्शन सेलेक्ट करे
- Amount of advance required : कितनी राशि निकालनी है यहाँ वह भरना होगा
- Employee Address : आपके पते की जानकारी यहाँ भरना होगा
➤ इसके बाद आपको OTP प्राप्त करना है और OTP एंटर कर सबमिट कर लेना है
➤ OTP सबमिट करने के बाद , आपके द्वारा सबमिट की गयी सारी जानकारी PDF फॉर्म में आपको दिखेगी आप इसको पढ या डाउनलोड भी कर सकते है
इस प्रक्रिया को अपनाकर आप अपने इपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने की डिमांड ऑनलाइन घर बैठे ही लगा सकते है और कुछ ही दिनों में राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है
- ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने की डिमांड लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है :-
1. आपके ईपीएफ एकाउंट में आपका बैंक अकाउंट लिंक्ड होना चाहिए।
2. आपके ईपीएफ एकाउंट में आपकी kyc ( आधार,पैनकार्ड ) अपडेट होनी चाहिए।
3. आपके ईपीएफ एकाउंट की व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल अपडेटेड होनी चाहिए।
4. यदि आपके किसी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन का नियोक्ता द्वारा ऑनलाइन पेंडिंग हैं तो उसे पूर्ण करा लेवे।
5.यदि आपके एक से अधिक पीएफ अकाउंट है तो किस पीएफ अकाउंट से पैसे निकालना है इस बात का विशेष ध्यान रखें।
6. जितने पैसे निकालने की डिमांड आपके द्वारा लगाई जाती हैं। वह राशि कंडीशन के अनुसार या तो डिमांड राशि के बराबर या कम भी प्राप्त हो सकती है।
- ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ ) :-
सवाल - क्या पेसे निकालने की डिमांड/ क्लेम ऑनलाइन लगाईं जा सकती है ?
जवाब - हाँ , ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने अकाउंट को लॉग इन करके
सवाल - ऑनलाइन क्लेम केसे ट्रैक करे ?
जवाब - ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर या UMANG app के माध्यम से
सवाल - अपने पीएफ अकाउंट की पासबुक / स्केटेटमेंट से देखे ?
जवाब - ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर या UMANG app के माध्यम से
सवाल - कस्टमर सपोर्ट या हेल्पलाइन नंबर केसे प्राप्त करे ?
जवाब - ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर या UMANG app के माध्यम से
नंबर प्राप्त कर बात की सकती है
सवाल - क्या एक बार में पूरा पैसा निकाला जा सकता है ?
जवाब - नहीं पूरा पैसा जॉब छोड़ने के बाद ही निकाला जा सकता है