बैंकिंग के सेक्टर में "भारतीय स्टेट बैंक" (SBI) , भारत में सबसे बड़ा बैंक है | इसके साथ ही सुविधाओं के मामले में भी "स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया" हमे अन्य बैंको की तुलना में बहुत सी अच्छी सुविधाए प्रदान करता है | ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में भी बहुत सी सुविधाए बैंक हमें प्रदान करता है | इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, हमें अच्छी सिक्यूरिटी के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की सेवा प्रदान करता है |
जैसे :-
- एफ डी अप्लाई करना।
- डीमेट एकाउंट लिंक करना।
- लोन अप्लाई करना।
- क्रेडिट और डेबिट कार्ड ।
- चेकबुक ऑप्शन।
- पेंशन संबंधी ऑप्शन।
- Kyc अपडेट करना।
- और मुख्य ऑनलाइन एकाउंट ओपनिंग ।
डेबिट कार्ड में इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन :
तो आइए दोस्तों अब हम इस पोस्ट में हम जानते हैं। एसबीआई योनो एप्प के और भी अन्य ऑप्शन के साथ एक और ऑप्शन के बारे में जोकि हमारे एसबीआई के डेबिट कार्ड में इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को ऑनलाइन एक्टिवेट करने के बारे में है। तो कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर, इस ऑप्शन को हम योनो एप्प के माध्यम से ऑन कर सके।
Ac informer :वीडियो ट्यूटोरियल
Steps :-
- सबसे पहले YONO APP में लॉगिन करें|
- इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको 'service request' नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक करना है।
- फिर अगले पेज में आपको 'ATM/DEBIT CARD' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद दोस्तो आपको अपना Internet banking profile password फिल करना पड़ेगा।
- अब एक और नया पेज ओपन होगा, यहाँ से आपको 'Manage Card' वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- इस ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिसमे <Select A/C> में आपको अपना AC नंबर शो होगा उसे सेलेक्ट कर ले, यही पर नीचे <SELECT CARD> ऑप्शन से आपको अपने डेबिट कार्ड के कुछ अंक दिखेंगे, इसे आपको सिलेक्ट कर लेना है।
- फिर इसी ऑप्शन के नीचे आपको दो ऑप्शन और दिखाई दे रहे होंगे। 'Manage usage' और 'Manage limit' , ये दोनों ऑप्शन अब एक्टिवेट होंगे।
- अब आपको पहले Manage usage ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके अंतर्गत आपको कई ऑप्शन दिखेगें, यही पर आपको 'International Usage' के ऑप्शन पर स्वाइप करके ऑप्शन को एक्टिवेट कर लेना है।
- अब 'Manage limit' ऑप्शन से आप अपने कार्ड के माध्यम से लेंन-देन की लिमिट सेट कर सकते है।
इस तरह से आपके डेबिट कार्ड पर International Transection का ऑप्शन एक्टिवेट हो जाता है। वो भी घर बैठे बिना बैंक जाए, और अब आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डेबिट कार्ड के माध्यम से किसी दूसरे देश मे भी ट्रांसेक्शन कर पाएंगे।
आशा करता हूँ , ये जानकारी आपके जरूर काम आएगी, धन्यवाद।
NOTE : To read this Blog in English or any other language, please use The Google Translate tool.
Hi
जवाब देंहटाएं