यदि आप भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक है। और आप भी यदि सेंट्रल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं या फिर करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योकि सेंट्रल बैंक द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग के लिए नया ऑनलाइन वेब प्लेटफार्म और एंड्राइड यूजर के लिए CENT eez एप्लीकेशन लांच किया है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि CENT eez एंड्राइड एप्लीकेशन और वेब प्लेटफार्म, दोनों ही लगभग एक जेसे ही काम करते है जिससे आप इस इन्टरनेट बैंकिग प्लेटफार्म का इस्तेमाल काफी आसानी से कर पाएंगे।
- CENT eez App क्या है ? :
- CENT eez App पर रजिस्टर कैसे करे ? :
➣ सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से CENT eez App डाउनलोड करना होगा
➣ जेसे ही आप App को ओपन करेंगे , तो आप से कुछ परमिशन मांगी जाएंगी , जेसे - लोकेशन आदि , इन परमिशन को आपको 'Allow ' कर देना है
➣ फिर इसके बाद के आप्शन में आपको CIF/USER ID के नीचे " OMNI Channel New Registration " का आप्शन दिखाई देगा , इस पर आपको क्लिक करना है
➣ फिर इसके बाद के आप्शन में आपको अपने बैंक अकाउंट का " CIF Number " को इंटर करना है और रजिस्टर मोबाइल नंबर को दर्ज करना है
➣ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 06 अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा। उसको यहां पर दर्ज करना है।
➣ यहां पर आपसे फोन कॉल और मैसेज की परमिशन को Allow करने के लिए मैसेज दिखेगा। जिसको आपको "Allow" कर देना है।
यदि आपके मोबाइल में दो सिम पड़े हुए हैं। तो उनमें से आपको उस सिम को सेलेक्ट करना है, जो आपकी बैंक अकाउंट से लिंक्ड है। और नीचे दिए हुए send SMS वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको यूजर ऑथेंटिकेशन वाले पेज में दो ऑप्शन दिखाई देंगे -
- Debit Card
- Branch Token
यदि आपके पास ब्रांच का टोकन नंबर है तो आप ऑथेंटिकेशन के लिए, इस (Branch Token) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
तो ऑथेंटिकेशन के लिए ' डेबिट कार्ड ' वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके पास पुनः दो ऑप्शन दिखाई देंगे : -
- Debit card number : यहां पर आपको अपने सेंट्रल बैंक के एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड का 16 अंकों के कार्ड नंबर को यहां पर डालना है।
- Expiry Date : इस ऑप्शन में आपको अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट को यहां पर फिल करना है । और फिर नीचे दिए ' Continue' के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
➣ फिर अगले ऑप्शन में आपको यूजर आईडी क्रिएट करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा। यूजर आईडी में आपको अल्फाबेट,न्यूमेरिक और स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग कर एक User ID बनाना है ।
➣ यूजर आईडी बनाने के बाद बगल में दिए हुए 'Check Availability' के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और यह यूजर आईडी अगर किसी ने पहले से नहीं बना रखी है तो आप इस यूजर आईडी को अपने लिए चुन सकते हैं और नीचे दिए हुए 'Continue'ऑप्शन पर क्लिक करके आपको आगे के ऑप्शन के लिये बढ़ जाना है।
➣ फिर इसके बाद आपको चार अंको का MPIN बनाना होगा।
➣ अगले ऑप्शन में आपको एक secure massage टाइप करना होगा और एक इमेज को सेलेक्ट करना होगा।
➣ इसके बाद आपको तीन 'security question' और उनके Answer देने के लिए एक नया ऑप्शन खुलेगा। इसको आप चाहे तो skip भी कर सकते हैं और आगे चलकर सेट कर सकते हैं। इन Question और Answer को आपको याद रखना है ताकि भविष्य में अकाउंट सेटिंग करने के लिए आपको उनकी जब वेरिफिकेशन के लिए जरूरत पड़े, तो आप इनका उपयोग कर पाए।
➣ Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Succesfully registered का मैसेज दिखाई देगा।
➣ इसके बाद के ऑप्शन में आपको अपना सीआईएफ नंबर या फिर जो अपने यूजर आईडी बनाया है उसे इंटर करना है, और Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➣ इसके बाद आपको जो भी आपने MPIN बनाया था । उस MPIN को दर्ज करना है और Log in के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
➣ इसके बाद फिर आपको 'Cent eez' app का Login password सेट करने का ऑप्शन ( Do you want to set the Login password ) दिखाई देगा । इस ऑप्शन पर जाकर आपको अपने बैंक अकाउंट के लिए लॉगिन पासवर्ड बना लेना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➣ इसके बाद पुनः आपके मोबाईल पर एक OTP आयेगा। उसे दर्ज करा देना है और इसके बाद आपका पासवर्ड सक्सेसफुली बन जाता है।
➣ अब आप Cent eez App के अगले ऑप्शन में लॉगिन करने के लिए आपको ऑप्शन मिलेगा । आपको यहां अपना CIF/ User ID नंबर एंटर कर Log in ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
➣ इसके अगले ऑप्शन में आपको अपना MPIN दर्ज कर , नीचे दिए चेक बॉक्स पर क्लिक कर LOGIN ऑप्शन पर चले जाना है।
➣ इसके साथ ही लॉगिन करने के लिए आपको बायोमेट्रिक का ऑप्शन भी शो होगा ।आप चाहे तो उसे भी सेट कर सकते है। या स्किप भी कर सकते है।
➣ अब आप देखेंगे कि Cent eez App में आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो गया है। और App में लॉगिन कर चुके है।
इस तरह पूरी प्रक्रिया को अपना कर आप इस 'Cent eez App' के माध्यम से, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग के मोबाइल ऐप पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
- Cent eez App के उपयोग और फायदे :
- अकाउंट बैलेंस और स्टेटमेंट देखने व डाउनलोड करने में आसानी।
- सभी तरह के अकाउंट जैसे सेविंग, करेंट, लोन या एफ डी से संबंधित जानकारी की उपलब्धता।
- सभी तरह के बिल पेमेंट या टेकेजेस आदि की सुविधा।
- फंड ट्रांसफर
- लोन आवेदन करने और उसकी जानकारी में मददगार।
- डीमैट अकाउंट की सुविधा के साथ, शेयर मार्केट के IPO एप्लीकेशन की सुविधा।
- चेक बुक संबंधी समस्त तरह की सुविधाएं।
- डेबिट कार्ड संबंधी सभी प्रकार के एक्सेस की सुविधा का होना।
- शॉपिंग , फ्लाइट एवं होटल बुकिंग आदि के ऑप्शन की सुविधा का होना ।
- सरकारी योजनाओं में अप्लाई करने की सुविधा का होना। जैसे - PMJJY, PMSBY, APY (ATAL PENSION YOJANA) आदि।
NOTE : To read this Blog in English or any other language, please use The Google Translet tool.
Good information
जवाब देंहटाएं